Deputy Chief Minister Manish sisodiya announced contest Assembly election in 2022 in uttarakhand

उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी 2022 विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाएगी, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने की घोषणा:

हरिद्वार – पिछले दिनों दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है, उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता कांग्रेस और बीजेपी दोनों से निराश हो चुकी जनता को विकल्प देने के लिए आम आदमी पार्टी 2022 में राज्य विधानसभा चुनाव लड़ेगी, राज्य में आम आदमी पार्टी का संगठन को मजबूत करने के लिए सिसोदिया उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं.

मनीष सिसोदिया ने कहा कि उनकी पार्टी भ्रष्टाचार मुक्त और राज्य की जनता की आकांक्षाओं और भावनाओं के अनुरूप राज्य निर्माण के संकल्प के साथ 2022 के विधानसभा चुनाव में लड़ेगी, सिसोदिया ने कहा, ‘राज्य की जनता सत्ता में बदलाव चाहती है क्योंकि भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों ने राज्य की जनता को निराश किया है.’

मनीष सिसोदिया ने कहा कि उत्तराखंड की जनता विकास को तरस रही है और भ्रष्टाचार से त्रस्त है, उत्तराखंड की पीड़ित जनता आम आदमी पार्टी की तरफ आशा भरी नजरों से देख रही है, सिसोदिया ने हर की पौड़ी पर पूजा की और गंगा आरती के भी दर्शन किए, सिसोदिया ने कहा कि गंगा के दर्शन से वे स्वयं में नई ऊर्जा महसूस कर रहे हैं

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *