ridhima paandey of haridwar declared as top 100 influential women in the world by BBC

पर्यावरण को बचाने के लिए प्रयासरत हरिद्वार की 13 वर्षीय रिद्धिमा पांडे विश्व की सौ प्रभावशाली महिलाओं में शामिल:

हरिद्वार – पर्यावरण को बचाने के लिए प्रयासरत हरिद्वार की 13 वर्षीय रिद्धिमा पांडे को BBC द्वारा जारी दुनिया की 100 प्रेरक और प्रभावशाली महिलाओं की सूची में शामिल किया गया है, रिद्धिमा 9 वर्ष की आयु से ही पर्यावरण कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रही हैं, उन्होंने 9 वर्ष की आयु में ही जलवायु परिवर्तन को लेकर कदम न उठाने पर केंद्र सरकार के खिलाफ नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) में केस दायर किया था.

BBC हर साल पूरे विश्व की 100 ऐसी महिलाओं को सम्मानित करता है जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन काम कर अपना अहम् योगदान दिया हो, BBC द्वारा जारी ‘वूमेन ऑफ 2020’ सूची में भारत से केवल तीन महिलाओं को स्थान मिला है, जिसमें रिद्धिमा सबसे कम उम्र की हैं

भारत में काटे जा रहे जंगलों के कारण बर्बाद होते पर्यावरण को बचाने के लिए रिद्धिमा लगातार अपनी आवाज उठाती आई हैं, उनकी इस मुहिम में उनके परिजनों का बड़ा योगदान रहा है, रिद्धिमा ने महज 11 साल की उम्र में यूएन में जाकर पर्यावरण संरक्षण को लेकर अपना जोरदार भाषण दिया था.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *