chetan chauhan died due to corona cremated garhmukteshwar

कोरोना से उत्तर प्रदेश के मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान का निधन, गढ़मुक्तेश्वर में अंतिम संस्कार

नई दिल्ली – कोविड-19 की वजह से देश दुनिया में हजारों लोगो की कुर्बानी ले ली है, इस बार इसकी जद में आए टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान का निधन रविवार को हो गया था, वे 73 वर्ष के थे, उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा खेल जगत ने भी उनके निधन पर दुख प्रकट किया है.

चौहान ने भारत के लिए अब तक 40 टेस्ट मैच खेले थे, उन्होंने सुनील गावस्कर के साथ सबसे लंबे वक्त तक ओपनिंग बल्लेबाजी की थी, कोविड पॉजिटिव निकलने के बाद चौहान को 12 जुलाई को लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई में भर्ती करवाया गया था, वे पहले से किडनी संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे जिसकी वजह से उनकी हालत बिगड़ गयी थी, इसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया, जहां पर उनको लगभग 36 घंटे लाइफ सपोर्ट पर रखा गया था पर उनको बचाया नहीं जा सका.

आज चेतन चौहान के पार्थिव शरीर का गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट पर सोमवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया, उनके अंतिम संस्कार के वक्त पुलिस प्रशासन के अधिकारियों, जिलाधिकारी अदिति सिंह, एसपी संजीव सुमन और भाजपा विधायकों एवं नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी, उनके सम्मान में सलामी भी दी गई, कोरोना संस्करण काल होने की वजह से और चेतन चौहान के वायरस से संक्रमित होने के कारण प्रशासन ने पूर्ण सावधानी बरतते हुए तय मापदंडों के तहत अंतिम संस्कार करवाया गया, कैबिनेट मंत्री के शव को उनके पुत्र विनायक चौहान ने मुखाग्नि दी.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *