Metro Train in Uttarakhand

खुशखबरी – हरिद्वार-ऋषिकेश के बीच दौड़ेगी मेट्रो, त्रिवेंद्र सरकार ने दी मंजूरी, 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य

देहरादून – उत्तराखंड के लोगों के लिए सुखद खबर यह है कि अब उत्तराखंड में भी मेट्रो ट्रेन दौड़ेगी, उत्तराखंड सरकार की योजना के अनुसार अगले 4 सालों में तीन शहरों देहरादून, हरिद्वार और ऋषिकेश के बीच मेट्रो ट्रेन चलेगी.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई यूनिफाइड मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (UMTA) की बैठक में मेट्रो रेल परियोजना की मंजूरी दे दी गई है, उत्तराखंड में मेट्रो रेल परियोजना को दो चरणों में लागू किया जायेगा, पहले चरण में 2024 तक हरिद्वार से ऋषिकेश के बीच 33 किलोमीटर लम्बी मेट्रो लाइन बिछाने का लक्ष्य रखा गया है. देहरादून में मेट्रो रेल कॉरपोरेशन नई दिल्ली के सहयोग से रोपवे प्रणाली विकसित की जाएगी, इसके अलावा हरिद्वार शहर में पर्सनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (PRTS) बनेगा, इसके तहत हरिद्वार में बिजली से चलने वाली पॉड टैक्सी चलाई जाएंगी, दूसरे चरण में नेपाली फार्म से देहरादून के बीच मेट्रो का प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा। पहले चरण की अनुमानित लागत 14 हजार करोड़ आंकी गई है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *