Kia motors sells over 1-5 lakh units in just 14 months in India

भारत के कार बाजार में KIA ने 14 महीनों में रिकॉर्ड बिक्री कर मचाया धमाल,1.5 लाख कार बेचीं, भारत में अगस्त 2019 में की थी एंट्री:

नई दिल्ली – दक्षिण कोरिया की कार कंपनी Kia Motors India ने घोषणा की है कि कंपनी ने अब तक भारत के बाजार में 1.5 लाख से ज्यादा कारों को बेच लिया है, कंपनी ने भारत में पिछले साल अगस्त में एंट्री की थी, Kia Seltos भारत में कंपनी की पहली कार थी.

कंपनी ने घोषणा की है कि पिछले माह यानी अक्टूबर 2020 में कंपनी ने सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की है, KIA ने पिछले महीने 21,021 कारें बेचीं हैं, कंपनी ने सिर्फ 14 महीने में 1.5 लाख यूनिट्स सेल करने का आंकड़ा पार कर लिया है. भारत में KIA ने कनेक्टेड कारों की खूब बिक्री की है जिनको पिछली साल पेश किया गया था. भारत में बिकने वाली KIA कि कारों में KIA Sonet सबसे पॉपुलर कार रही है, जिसकी भारत में शुरुआती कीमत 6.71 लाख रुपये है, टॉप मॉडल 11.99 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *