Indian corona Vaccine will launch in 73 days

भारत के लिए खुशखबरी – 73 दिनों में आ जाएगी पहली भारतीय कोरोना वैक्सीन, सबको फ्री में उपलब्ध:

नई दिल्ली – पूरा विश्व इस वक्त कोरोना के कहर से परेशान है, अमरीका और ब्राजील के बाद भारत इसके प्रहार से हलकान है, भारत ही नहीं, पूरी दुनिया को इस वक्त किसी कारगार कोरोना वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार जो इस भयानक त्रासदी से विश्व को बचा सके, इस बीच भारत से पहली कोविड वैक्सीन को लेकर एक सुखद खबर आ रही है, ‘बिजनस टुडे’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत की पहली कोरोना वैक्सीन 73 दिनों में आ जाएगी, इस वैक्सीन का नाम ‘कोविशील्ड’ है, जिसे पुणे की कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (SII) बना रही है, खबर यह भी है की भारत सरकार इसको राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत भारत के सभी नागरिकों को मुफ्त में लगवाएगी.

सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अपने एक बयान में बताया, ‘सरकार ने हमें एक विशेष निर्माण प्राथमिकता लाइसेंस दिया है और ट्रायल प्रोटोकॉल की प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है जिससे 58 दिनों में ट्रायल पूरा किया जा सके, इसके तहत अंतिम चरण (तीसरा) में ट्रायल का पहला डोज कल से दिया गया है, दूसरा डोज 29 दिनों के बाद दिया जाएगा, फाइनल ट्रायल डेटा दूसरा डोज दिए जाने के 15 दिनों के बाद आएगा, इस अवधि के बाद हम कोविशील्ड को बाजार में लाने की योजना बना रहे हैं।’

पहले यह कहा जा रहा था कि तीसरे चरण के ट्रायल में कम से कम 7-8 महीने का समय लगेगा, पर अब 17 सेंटरों पर 1600 लोगों के बीच यह ट्रायल 22 अगस्त से शुरू हुआ है, हर सेंटर पर करीब 100 वालंटिअर हैं जिनको यह डोज़ लगेगा.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने भी अपने वक्तव्य में कहा है कि हमारी एक कोविड-19 वैक्सीन कैंडिडेट क्लिनिकल ट्रायल के तीसरे और अंतिम चरण में है, उन्होंने आगे कहा, ‘हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि इस साल के अंत तक वैक्सीन बनकर तैयार हो जाएगी’

समाचार साभार – नवभारत टाइम्स

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *